मोदी-योगी सरकार विफल, जन समस्याओं पर डाल रही पर्दा : अजय राय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकारों पर जन समस्याओं को दूर करने में विफल होने एवं उन पर पर्दा डालने का आरोप लगाया

वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकारों पर जन समस्याओं को दूर करने में विफल होने एवं उन पर पर्दा डालने का आरोप लगाया और कहा कि जनता को सच्चाई से अवगत कराया जाएगा।
श्री मोदी के खिलाफ लोक सभा चुनाव लड़े चुके श्री राय ने गुरूवार को संवादाताओं को बताया कि भाजपा सरकारों की गलत नीतियों से बेरोजगारी एवं महंगाई की मार झेल रही मध्यम एवं गरीब तबका को कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौराना सत्ता की अनदेखी के कारण लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों पर चलते हुए बड़ी संख्या में लोगों जाने गयीं तथा अब आर्थिक तंगी के बहुत से लोग कारण आत्महत्या करने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि गत दिनों वाराणसी के अलग-अगल इलाकों में चार लोग ने आर्थिक तंगी से उत्पन्न संकट के कारण मौत को गले को मजबूर हुए। दूसरी ओर सत्ताधारी भाजपा के नेता राजनीतिक लाभ के लिए श्री मोदी की चिठ्ठी घर-घर पहुंचाने एवं आभासी रैलियों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। इसे उनके अमानवीय पहलु उजागर हुआ है।
दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार को जनता की सेवा करने के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इससे भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक रवैया उजागार हुआ है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी नेता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में जनता की सेवा का अभियान जारी रखेगी। साथ ही भाजपा की गलत नीतियों के बारे में जनता को अवगत करायेगी।
श्री राय ने कहा, “सामाजिक-आर्थिक दुष्प्रभावों के गंभीर दौर में सत्ता में बैठे लोग उससे बेपरवाह ही नहीं, खर्चीले राजनीतिक उत्सवों में मशगूल हैं। अनलॉक-एक काल मे कोरोना महामारी बेलगाम बढ़ रही है, वहीं सत्तारूढ़ दल द्वारा चुनावी राज्यों में बेहद खर्चीली वर्चुअल रैली एवं राज्यसभा चुनावों की राजनीति के लिये लाक डाउन हटाया लिया गया, जो कि बेहद निंदनीय है। सच यही है कि सरकार ने लोगों को पूर्णत: अपने हाल पर छोड़ दिया है।”
उन्होंने कहा कि कोरोना एवं उससे मौत के बढ़ते ग्राफ के साथ देश एवं प्रदेश के विभिन्न व्यसायी तबकों में आसन्न भय का माहौल तथा उन व्यवसायी वर्गों से उतपन्न बेकारी, ठप कारोबार, वापस लौट रहे अप्रवासी कामगारों की गंभीर परिस्थितियों, तनाव, कलह एवं विवाद के बीच, उत्तर प्रदेश आत्महत्या एवं हत्या की वारदातें बढ़ रही हैं।
कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया कि वाराणसी में असल गंगा पुत्र (माझी समाज) एवं माली समाज आर्थिक विपन्नता के कगार पर हैं। वे अपने परिवार की महिलाओं के गहने बेचकर घर का खर्च चलाने को मजबूर हैं।


