Top
Begin typing your search above and press return to search.

गौरवयात्रा के समापन मौके पर अजमेर आयेंगे मोदी

गौरवयात्रा के समापन के बाद मोदी अजमेर में आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे

गौरवयात्रा के समापन मौके पर अजमेर आयेंगे मोदी
X

बीकानेर। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरवयात्रा के छह अक्टूबर को समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर आयेंगे।

केन्द्रीय जलसंसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि गौरवयात्रा के समापन के बाद मोदी अजमेर में आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

जनसभा के बाद उसी दिन शाम को पार्टी की बड़ी बैठक होगी जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से 14 जिलों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा। बैठक में आसन्न चुनावों के मद्देनजर चुनावी रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया जायेगा।

मेघवाल ने बताया कि राजस्थान में पार्टी के 52 हजार पोलिंग बूथ होंगे। इनमें कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरक नारे – “बूथ जीता तो चुनाव जीता” और “मेरा बूथ सबसे मजबूत” होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावी तैयारी में अन्य दलों से काफी आगे है।

मेघवाल ने कहा कि राजस्थान के पश्चिमी इलाकों के सात जिलों में पीने और सिंचाई के पानी की समस्या रहती है। इन रेगिस्तानी इलाकों में पानी पंजाब से दो नहरों के जरिए राजस्थान आता है।

यह नहरें 1960 के दशक में बनाई गई थीं। उस समय की तकनीक के अनुसार नहर निर्माण में ईंटों का इस्तेमाल किया गया था। इसकी वजह से इंदिरा गांधी नहरय परियोजना के किनारे क्षतिग्रस्त हो रहे है इससे जगह जगह रिसाव हो रहा है।

जिससे इन नहरों में पूरा पानी नहीं छोड़ा जाता। लिहाजा पानी की किल्लत को लेकर इस क्षेत्र के किसान अक्सर आंदोलन करते हैं। रिसाव रोकने और इसके स्थाई समाधान के लिये केंद्र सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राजस्थान और पंजाब की सरकारों की सहमति के बाद नहरों की मरम्मत के लिये दो हजार करोड़ रुपये की परियोजना बनाई और इसके लिये अपने हिस्से के 826 करोड़ रुपये मंजूर करके जारी भी कर दिये।

नहरों की मरम्मत का कार्य कोरियाई कम्पनी करेगी जो नयी तकनीक का इस्तेमाल करेगी। इस तकनीक के तहत नहरबंदी की जरूरत नहीं होगी और बहते पानी में ही नहरों की मरम्मत हो जायेगी। इससे किसानों को परेशान नहीं होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it