देशभर घूम कर सरकार की उपलब्धि बताएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी हमेशा ही चुनावी मोड में रहते हैं ये बात सब जानते हैं और इस बार तो उन्होंने 2014 से भी ज्यादा रैलियां करने की रणनीति बनाई है

नई दिल्ली। पीएम मोदी हमेशा ही चुनावी मोड में रहते हैं ये बात सब जानते हैं और इस बार तो उन्होंने 2014 से भी ज्यादा रैलियां करने की रणनीति बनाई है।
पीएम मोदी अक्टूबर से पहले–पहले पूरे देश में घूमकर अपनी उपलब्धियां गिनवाएंगे लेकिन सवाल उठता है कि जब पीएम ही सारे कामकाज छोड़कर चुनावी तैयारियों में मशगूल हो जाएंगे, तो फिर देश कौन संभालेंगा। क्या नेताओं और कार्यकर्ताओं पर उन्हें विश्वास नहीं जो वो खुद ही 10 महीने पहले ही चुनावी मैदान में कूदेंगे
लोकसभा चुनाव में करीब 10 महीने का वक्त बचा है लेकिन पार्टियों ने अभी से अपनी रणनीतियां बनाना शुरु कर दिया है। जहां कांग्रेस अलग-अलग राज्य में प्रभारियों को कमान सौंप रही है तो वहीं बीजेपी की तरफ से सारा प्रचार करने का जिम्मा खुद पीएम मोदी ने ही उठा लिया है। अपनी सरकार को दोबारा जनादेश दिलाने के लिए पीएम मोदी खुद ही जनता के बीच जाएंगे और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।
अगले कुछ महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेहद व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। इस दौरान वो अक्टूबर तक देश के लगभग सभी राज्यों का दौरा कर लेंगे। इसी महीने पीएम मोदी अब तक राजस्थन और उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं जबकि अगले कुछ दिनों में पंजाब और पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं लोगों पर डोरे डालने के लिए पीएम अपने दौरे में नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने के साथ कई बड़ी रैलियां भी करेंगे।
यानि विकास के बहाने पीएम मोदी 2019 पर निशाना लाएंगे इतना ही नहीं 31 अक्तूबर को वो गुजरात में सरदार पटेल की बन रही सबसे ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। 2013 में जिस तरह से उन्होंने पटेल के सहारे अपनी नैया पार लगाई थी। उसी तरह से वो एक बार फिर पटेल का ही सहारा लेना चाहते हैं। खैर चुनाव में जीतने के लिए रणनीतियां तो हर कोई बनाता है लेकिन क्या कोई पीएम सारा कामकाज छोड़ पूरा ध्यान पार्टी को जिताने में ही लगा देता है।


