मोदी बाबूजी की 125वीं जयंती पर स्मारक पट्टिका का करेंगे विमोचन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1945 में श्री रामचंद्र मिशन की स्थापना करने वाले और बाबूजी के नाम से मशहूर शाहजहांपुर के रामचंद्र जी महाराज की 125वीं जयंती के अवसर पर रविवार को हैदराबद एक स्मारक पट्टिका का विमोचन करेंगे

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1945 में श्री रामचंद्र मिशन की स्थापना करने वाले और बाबूजी के नाम से मशहूर शाहजहांपुर के रामचंद्र जी महाराज की 125वीं जयंती के अवसर पर रविवार को हैदराबद एक स्मारक पट्टिका का विमोचन करेंगे।
प्रधानमंत्री का हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में स्थित श्री रामचंद्र मिशन और हार्टफुलनेस का वैश्विक मुख्यालय कान्हा शांति वनम जाने का कार्यक्रम है। वह कान्हा शांति वनम में सुविधा केंद्र का एक निर्देशित दौरा भी करेंगे।
पिछले 78 वर्षों से, रामचंद्र मिशन वैश्विक समुदाय को ध्यान की शिक्षा मुफ्त में प्रदान कर रहा है। हार्टफुलनेस मेडिटेशन का उद्देश्य आधुनिक दुनिया में राजयोग और ध्यान की प्राचीन भारतीय परंपराओं को अपनाना है, जिससे चिकित्सकों को इसके लाभों का अनुभव प्राप्त करने और भागदौड़ की जिंदगी की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए आंतरिक सद्भाव और संतुलन स्थापित करने की अनुमति प्राप्त होती है।
कान्हा शांति वनम का उद्घाटन 2020 में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया था।
हार्टफुलनेस के गाइड और श्री रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष रेव दाजी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कान्हा शांति वनम का दौरा करना सम्मान की बात है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास मोदी जी जैसे नेता हैं जो देश को विभिन्न स्तरों पर आगे ले जा रहे हैं और विशेष रूप से योग और ध्यान के माध्यम से एकता के इस मार्ग पर। हम कान्हा शांति वनम में उनका दिल से स्वागत करते हैं।”


