मोदी पटना में 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना शहर में 1111.56 करोड़ रुपये की लागत वाली चार सीवरेज परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना शहर में 1111.56 करोड़ रुपये की लागत वाली चार सीवरेज परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह समारोह बिहार के मोतिहारी शहर में आयोजित किया जाएगा। चारों परियोजनाएं कुल 60 एमएलडी क्षमता वाले नए सीवेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) की स्थापना सुनिश्चित करेंगी और इसके साथ ही पटना के सैदपुर एवं पहाड़ी क्षेत्रों (जोन) में 376.12 किलोमीटर का सीवर नेटवर्क बिछाया जाएगा।
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उसमें पटना के सैदपुर जोन में 431.22 करोड़ रुपये की लागत वाली 172.50 किलोमीटर लंबे सीवरेज नेटवर्क, पटना के पहाड़ी सीवरेज जोन में 167.80 करोड़ रुपये की 87.696 किलोमीटर लंबे सीवरेज नेटवर्क को बिछाना, पटना के पहाड़ी सीवरेज जोन में 364.90 करोड़ रुपये की 115.93 किलोमीटर लंबे सीवरेज नेटवर्क को बिछाना और पटना के पहाड़ी सीवरेज जोन में 147.64 करोड़ रुपये की लागत वाले 60 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी को विकसित करना शामिल है।
पटना के सैदपुर जोन वाले समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।
इनके अलावा पटना के कर्मलीचक, दीघा और कंकड़बाग सीवरेज जोन में तीन और परियोजनाओं पर कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, ताकि कुल मिलाकर 150 एमएलडी की एसटीपी क्षमता सृजित की जा सके और 534.54 किलोमीटर लंबा सीवरेज नेटवर्क बिछाया जा सके। इन तीन परियोजनाओं में से दो परियोजनाओं को हाईब्रिड वार्षिकी आधारित पीपीपी मोड पर क्रियान्वित किया जाएगा।
इन परियोजनाओं के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पटना में कुछ भी अशोधित जल गंगा नदी में प्रवाहित न हो और सीवर लाइनें इस शहर के प्रत्येक घर में जरूर पहुंच जाएं। इनके अलावा, 'नमामि गंगे' कार्यक्रम के तहत बिहार में वर्तमान समय में 5042.11 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 29 परियोजनाओं का क्रियान्वयन जारी है।


