जम्मू-कश्मीर में 3 फरवरी को विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे मोदी: राम माधव
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन फरवरी को जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं उनकी नींव रखेंगे

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन फरवरी को जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं उनकी नींव रखेंगे।
माधव ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री तीन फरवरी को जम्मू कश्मीर दौर के बीच 35 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे। ''
माधव ने कहा, ''हम लोग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करना चाहते हैं और पूर्व में इससे जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखी थी लेकिन हमारे गठबंधन में शामिल रहे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) ने इसमें बाधा खड़ी की और इसे पूरा करने की अनुमति नहीं दी। ''
उन्होंने कहा, ''इन परियोजनाओं में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) की नींव रखना सबसे बड़ी परियोजना है।''
उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) 2019 लोक सभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी, दूरदर्शी प्रधानमंत्री का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है और उनके नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है।


