मोदी कर्नाटक में 5 से 7 मई को करेंगे रैली और रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए पांच से सात मई के बीच रैलियां और रोड शो करेंगे

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए पांच से सात मई के बीच रैलियां और रोड शो करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मोदी पांच मई को बल्लारी में अपराह्न दो बजे और तुमकुर ग्रामीण क्षेत्र में शाम 4.30 बजे रैलियों को संबोधित करेंगे और बाद में बेंगलुरु में राजभवन लौट आएंगे।
श्री मोदी अगले दिन सुबह 10 बजे से अपहरण 1.30 बजे के बीच ब्रिगेड रोड के पास होसथिप्पसंद्रा से युद्ध स्मारक तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह शाम चार बजे रैली को संबोधित करने के लिए बागलकोट जिले के बादामी जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शाम सात बजे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के गृह जिले हावेरी में एक और रैली करेंगे।
श्री मोदी सात मई को सुबह 10 बजे से अपराह्न 1.30 बजे के बीच मल्लेश्वरम में ब्रिगेड रोड से सांके रोड तक रोड शो करेंगे और फिर एक रैली को संबोधित करने के लिए शिवमोग्गा जाएंगे। इसके बाद वह नंजनगुड के लिए जा सकते हैं और शाम सात बजे समापन रैली को संबोधित कर सकते हैं।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 06 मई को बेंगलुरु में 36.6 किमी के प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की घोषणा की थी। लेकिन पार्टी ने लोगों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर आज एक के बजाय दो अलग-अलग दिन रोड शो करने का फैसला किया।


