मोदी करेंगे जलियांवाला बाग स्मारक राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नवीकृत जलियांवाला बाग स्मारक 28 अगस्त को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह स्मारक पर म्यूज़ियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे

अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नवीकृत जलियांवाला बाग स्मारक 28 अगस्त को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह स्मारक पर म्यूज़ियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे।
यह कार्यक्रम सायं 6:25 बजे होगा जिसमें श्री मोदी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंह के माध्यम से स्मारक के लोकार्पण के साथ म्यूज़ियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा जलियांवाला बाग परिसर में किये गये व्यापक विकास एवं पुनरोद्धार कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी। स्मारक परिसर में स्थित भवनों का इस्तेमाल करते हुये यहां चार म्यूज़ियम गैलरी स्थापित की गई हैं जिनमें इस स्थल के ऐतिहासिक महत्व को श्रवण-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से थ्रीडी रूप में दर्शाया गया है। इन गैलरी में मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं। परिसर में 13 अप्रैल 1919 को जलियांवालां बाग में हुई घटनाओं को लेकर लाईट एंड साउंड शो की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री, पंजाब के राज्यपाल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के सभी लोकसभा सदस्य, जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक न्यास तथा गणमान्य उपस्थित रहेंगे।


