मोदी कल विदिशा और जबलपुर में करेंगे चुनाव प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्यप्रदेश के विदिशा और जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्यप्रदेश के विदिशा और जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
श्री मोदी विदिशा में स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में सभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
किए गए हैं। सभा स्थल के करीब ही हेलीपैड बनाया गया है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा और तैयारियों को लेकर आज विदिशा ग्रामीण के उप पुलिस महानिरीक्षक केबी शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं।
विदिशा के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी जबलपुर मेें भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां स्थानीय गैरिसन ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है। मतदान के चार दिन शेष रहने के बीच इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रदेश में सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।


