मोदी 8 मार्च को कानपुर से करेंगे आगरा मेट्रो परियोजना का डिजिटल शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगरा मेट्रो रेल परियोजना का डिजिटल शिलान्यास शुक्रवार को कानपुर से करेंगे, जिसका सजीव प्रसारण सूरसदन प्रेक्षागृह में मध्याह्न 12ः00 बजे किया जाएगा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगरा मेट्रो रेल परियोजना का डिजिटल शिलान्यास शुक्रवार को कानपुर से करेंगे, जिसका सजीव प्रसारण सूरसदन प्रेक्षागृह में मध्याह्न 12ः00 बजे किया जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि आगरा स्थित सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा होंगे। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत दो काॅरिडोर सिकन्दरा से ताज पूर्वी गेट एवं आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन से कालिन्दी विहार प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि प्रथम काॅरिडोर की कुल लम्बाई 14 किलामीटर जबकि द्वितीय काॅरिडोर की कुल लम्बाई 16 किलोमीटर हैं । प्रथम काॅरिडोर के तहत कुल 07 एलिवेटेड स्टेशन तथा 8 अण्डरग्राउण्ड स्टेशन प्रस्तावित हैं। द्वितीय काॅरिडोर के तहत 15 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो से रेल परियोजना के क्रियान्वयन से आगरा शहर में आने वाले पर्यटकों को उच्च स्तर की यातायात सुविधा प्राप्त होगी तथा शहर में आवागमन सुगम होगा। साथ ही वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आयेगी। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए अनुमानित खर्च लगभग 8277 करोड़ रुपये है।


