चिदंबरम पर मोदी का वार, नेता कश्मीर पर दे रहे बेशर्म बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के 'कश्मीर की स्वायत्ता' वाले बयान पर राजनीति लगातार गरमाती जा रही है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के 'कश्मीर की स्वायत्ता' वाले बयान पर राजनीति लगातार गरमाती जा रही है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और स्मृति ईरानी के बाद अब पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को बेशर्म तक बता डाला।
बेंगलुरु रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम का नाम लिए बगैर कहा कि...कुछ लोग कश्मीर में आजादी मांग रहे लोगों के साथ स्वर मिला रहे हैं।
कश्मीर पर ऐसे बयान देने वाले लोगों को शर्म भी नहीं आती क्या ऐसे लोग देश के वीरों के बलिदान पर अपनी राजनीति करने पर तुले हुए हैं. ऐसे लोगों से क्या देश का भला हो सकता है?' इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को इस बयान का हर पल जवाब देने पड़ेगा. हम देश की एकता-अखंडता के साथ समझौता करेंगे भी नहीं और होने भी नहीं देंगे आपको बता दें कि शनिवार को गुजरात के राजकोट में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था किजम्मू कश्मीर में लोगों से बातचीत से मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूँ कि जब भी वो आजादी की बात करते हैं तो इसका मतलब वो ज्यादा स्वायत्तता चाहते हैं, उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जम्मू कश्मीर को ज्यादा स्वायतत्ता देनी चाहिए, इसी बयान पर आज पीएम मोदी ने निशाना साधा।


