मोदी ने गुजरात के मोढेरा में सूर्य मंदिर के किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के मोढेरा में सूर्य मंदिर के दर्शन किए। श्री मोदी के सूर्य मंदिर आगमन पर उनका स्वागत किया गया

महेसाणा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के मोढेरा में सूर्य मंदिर के दर्शन किए। श्री मोदी के सूर्य मंदिर आगमन पर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने सूर्य मंदिर में हेरिटेज लाइटिंग का उद्घाटन किया जिससे यह भारत में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला विरासत स्थल बन गया।
उन्होंने मोढेरा सूर्य मंदिर की थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग का भी उद्घाटन किया और मंदिर के इतिहास को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा।
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सांसद सी आर पाटिल, गुजरात सरकार के मंत्री पूर्णेशभाई मोदी और अरविंदभाई रैयाणी प्रधानमंत्री की इस यात्रा में उनके साथ थे।
इससे पहले आज गुजरात में महेसाणा के मोढेरा में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 3900 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया और मोढेरा को भारत के पहले 24 गुना 7 (चौबीसों घंटे) सौर ऊर्जा संचालित गांव के रूप में घोषित किया तथा मोढेरा में मोढेश्वरी माता के मंदिर में दर्शन और पूजा भी की।


