2024 के संसदीय चुनाव में आयेगी मोदी की सुनामी : दयाशंकर
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने रविवार को कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी को कोई रोक नहीं पायेगा

इटावा। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने रविवार को कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी को कोई रोक नहीं पायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों का सफाया जायेगा। यूपी में भाजपा को सभी 80 सीटो पर जीत हासिल होगी। श्री मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है। विपक्ष का श्री मोदी के खिलाफ एकजुट होना सफल नहीं होगा। पहले भी धुर विरोधी मोदी को हराने को एक हो चुके है लेकिन नतीजा सबके सामने है। बसपा सपा गठबंधन का हाल किसी से छुपा नहीं है।
उन्होने मणिपुर में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चिंतित है। बंगाल की महिला को निर्वस्त्र करने की घटना पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व खुद नजर बनाए हुए है।
मंत्री ने कहा कि विपक्ष पहले भी श्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ते रहे हैं, पूरा देश पीएम मोदी को चाहता है, विपक्ष मोदी को हटाना चाहता है, देश की जनता श्री मोदी के साथ हैं, पहले भी यह लोग गठबंधन कर चुके हैं,भाजपा को हटाने के लिए अपने धुर विरोधियों से भी गठबंधन किया है । सपा और बसपा दोनों की विचारधारा अलग थी। मोदी को हटाने के लिए दोनों एक हो गए थे । 2019 का चुनाव लड़े फिर भी मोदी जी की लहर को नहीं रोक पाए अब तो 2024 को चुनाव होने वाला है। उसमें मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है,उससे पूरा देश गौरवान्वित है।


