मोदी ने देश को ईमानदार बनाने की कोशिश की : रविशंकर
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी से देश को ईमानदार बनाने की कोशिश की हैं

उदयपुर। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी से देश को ईमानदार बनाने की कोशिश की हैं।
श्री प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों को बातचीत में कहा कि सरकार ने देश में हजारों कंपनियों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जो कागज में चल रही थी और उनके बैंक खाता में राशि नहीं थी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान 14 लाख करोड़ पुराने हजार एवं पांच सौ के नोट पुनः बैंक में जमा हुये थे। इसमें यह पता चल चुका है कि ये किस किस ने जमा किये हैं।
उन्होंने कहा कि देश में 132 करोड की आबादी है और बैंक में जमा कराये गये 14 लाख करोड रुपयों में से पांच लाख करोड रुपये केवल डेढ लाख लोगों ने जमा किये थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पूर्व देश में तीन करोड 82 लाख आयकरदाता थे लेकिन गत 31 मार्च तक यह संख्या छह करोड 86 लाख हो गयी अर्थात दुगुनी हो गयी हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली थी उस समय छह लाख 38 हजार करोड रुपये आयकर के जमा हुये थे। इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह राशि बढकर 10 लाख दो हजार करोड हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि आयकरदाताओं की संख्या दुगुनी हो गयी है और आयकर राशि की संख्या भी लगभग दाे गुणा हो गयी।


