मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा, मैं चौबीसों घंटे उपलब्ध हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान मोदी को चेहरे पर मास्क के तौर पर एक कपड़ा लगाए हुए देखा गया। उन्होंने कोरोना की वर्तमान व आने वाली स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वह चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं।
यह तीसरी बार है जब मोदी ने देश भर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते हुए कहा, "मैं चौबीसों घंटे उपलब्ध हूं। कोई भी मुख्यमंत्री मुझसे बात कर सकता है और कभी भी सुझाव (कोविड-19 पर) दे सकता है।"
उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री एक गमछे के जरिए अपना मुंह व नाक ढंके हुए देखे गए। मास्क की तरह उपयोग किया गया यह कपड़ा इस ओर इशारा था कि हम किसी कपड़े से भी संक्रमण से बच सकते हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि लोग घर का बना हुआ पुन: उपयोग करने योग्य कपड़ा मास्क के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं।
देश भर में शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 239 तक पहुंच गई है। साथ ही देश में कोविड-19 रोगियों की संख्या 7,447 पर पहुंच चुकी है।


