लाल किले से अपने वादों का हिसाब जनता को दें मोदी: कांग्रेस
कांग्रेस ने स्वतंत्रतता दिवस की पूर्व संध्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह लाल किले से नये वादे करने की बजाय देश की जनता को तीन साल पहले किये गये अपने वादों का हिसाब किताब दें
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने स्वतंत्रतता दिवस की पूर्व संध्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह लाल किले से नये वादे करने की बजाय देश की जनता को तीन साल पहले किये गये अपने वादों का हिसाब किताब दें।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री कल सुबह स्वतंत्रता दिवस पर जब लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। उनसे अाग्रह है कि पुन: नये वादे करने की बजाय तीन साल पहले उसी स्थान से किये गये अपने वादों के क्रियान्वयन का हिसाब किताब देश को दें।
शर्मा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सिर्फ वादे करती रही है और अब उन्हें उम्मीद है कि मोदी लाल किला से अपने काम का हिसाब किताब देंगे और देश की जनता को नए वादे करके और गुमराह करने की बजाय ईमानदारी से बताएंगे कि कितने पुराने वादे पूरे हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के तीन साल के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था ढ़ह गयी है, बेरोजगारी बढ़ गयी है और आतंकवादी हमले तेज हुए हैं। सरकार सभी मोर्चाें पर असफल हुई है।
भाजपा ने देश की जनता से जो वादे किये उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी खामियों को छिपाने और लोगों का ध्यान बांटने के लिए तरह तरह की खबरें चलाती है। उन्होंने मीडिया से अपील की वह इस तरह की खबरों को महत्व नहीं दे।


