मोदी 30 मार्च को पुड्डुचेरी में चुनावी प्रचार करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में आगामी छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 30 मार्च को यहां पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे

पुड्डुचेरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में आगामी छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 30 मार्च को यहां पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
पुड्डुचेरी भाजपा के उपाध्यक्ष ई सेलवम ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि श्री मोदी केन्द्रशासित प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के समर्थन में 30 मार्च को पांच बजे एएफटी ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा एनआर कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।
श्री सेलवम ने कहा कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 22 मार्च को पुड्डुचेरी के दौरे पर आयेंगे और पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को प्रदेश की यात्रा पर आयेंगी और वह यहां पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को जारी करेंगी।
फिल्म अभिनेत्री गौतमी मन्नादीपेट और लॉस्पेट निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी कार्यक्रम करेंगी, जहां भाजपा उम्मीदवार रविवार को एक खुली जीप में चुनाव प्रचार करेंगे।
गौरतलब है कि श्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इससे पहले भी पुड्डुचेरी आए थे और चुनावी सभाओं को संबोधित किया था, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कराईकल क्षेत्र का दौरा किया था और वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था।


