मोदी की ‘दीमक‘ वाली टिप्पणी हताशा की परिचायक : अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को दीमक बताने वाली टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि यह टिप्पणी उनकी हताशा का परिचायक है

नाचन / फतेहपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को दीमक बताने वाली टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि यह टिप्पणी उनकी हताशा का परिचायक है।
कैप्टन सिंह ने मंडी के नाचन और कांगड़ा के फतेहपुर में चुनावी प्रचार सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को हार स्पष्ट दिख रही है और इसीलिए प्रधानमंत्री राज्य में बार-बार आकर एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं पर सभाएं कर रहे हैं।
श्री सिंह ने श्री मोदी की ‘दीमक‘ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा होता तो देश ने इतनी तरक्की नहीं की होती थी और हिमाचल में भी प्रगति कांग्रेस सरकारों के कारण ही है। प्रधानमंत्री की टिप्पणी देश में पार्टी के खिलाफ बन रहे माहौल के कारण उनकी हताशा की परिचायक है।
उन्होंने कहा कि जाहिर है प्रधानमंत्री ने महसूस कर लिया है कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए उन्होंने स्थिति को संभालने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। श्री सिंह ने कहा कि यह प्रयास सफल नहीं होंगे क्योंकि केंद्र में भी और हिमाचल में भी लोगों ने देख लिया है कि जब-जब वहां भाजपा की सरकार बनी है, पार्टी ने कैसी तबाही मचाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तक नरेंद्र मोदी सरकार के फैसलों ने लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है और इस पार्टी के बारे में उनके भ्रम टूट चुके हैं।


