Begin typing your search above and press return to search.
वन्दे भारत शुभारंभ के मौके पर मोदी ने कांग्रेस पर किया तंज
भोपाल से दिल्ली के लिए वन्दे भारत ट्रेन की शुरुवात 1 अप्रैल से हो गई। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह देश की 11वी व मध्यप्रदेश की पहली वन्दे भारत ट्रेन है

भोपाल: भोपाल से दिल्ली के लिए वन्दे भारत ट्रेन की शुरुवात 1 अप्रैल से हो गई। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह देश की 11वी व मध्यप्रदेश की पहली वन्दे भारत ट्रेन है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर किया। यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुँचे, इससे पूर्व भी इस आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन का उदघाटन प्रधानमंत्री ने ही किया था।
वंदे भारत को हरी झंडी दिखा विदा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना सम्बोधन भाषण दिया। जिसमें उन्होंने रेलवे के तेजी से हो रहे विस्तार के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने आजादी के बाद से रेल्वे के समुचित विकास न होने पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कई आरोप कांग्रेस पर लगाये। प्रधामंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व रेलवे स्टेशन पर रुकना तक लोग पसंद नहीं करते थे, क्योंकि हर जगह गंदगी रहती थी। ट्रेन के लिए घण्टो इंतज़ार करना पड़ता था। टिकिटों की कालाबाजारी होती थी। जब से मुझे आप लोगों ने सेवा का मौका दिया है, रेलवे के विकास ने रफ्तार पकड़ी है। पूर्वोत्तर राज्यों तक भी ट्रेन पहुँच गयी है।
प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश
पहले रेलवे स्टेशन पर रुकना सजा जैसा लगता था। ट्रेन कई घंटे लेट चलाते थे। आज ये शिकायतें कम हैं। अब सफर के दौरान अगर किसी यात्री को शिकायत होती है, तो त्वरित कार्रवाई की जाती है। इमरजेंसी की स्थिति में भी बहुत कम समय में सहायता दी जाती है।
जब यह कार्यक्रम तय हुआ, तो मुझे बताया गया कि 1 तारीख को कार्यक्रम है। मैंने कहा कि 1 अप्रैल को क्यों रखा है? जब अखबार में खबर आएगी कि मोदी जी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, तो हमारे कांग्रेस के मित्र बयान देंगे कि मोदी अप्रैल फूल बनाएगा।
पहले की सरकारें देश के एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती रहीं। गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार को तो उन्होंने अपने हाल पर ही छोड़ दिया था। इनकी आशाएं, अपेक्षाएं, यहां तक कि इन्हें पूछने वाला कोई नहीं था।
आजादी के बाद भारत को बहुत बड़ा रेलवे नेटवर्क बना बनाया मिला था। तब की सरकारें चाहतीं, तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं। लेकिन, राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे के विकास को बलि चढ़ा दिया।
आजादी के इतने दशक बाद भी नॉर्थ ईस्ट के राज्य ट्रेन से नहीं जुड़े थे। 2014 में जब आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने तय किया कि रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। 9 साल में हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने।
आपको बता दें कि इसी साल नवम्बर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं, वन्दे भारत के शुभारंभ के साथ ही मोदी का कांग्रेस पर निशाना आत्फ़ बता रहा है कि भाजपा पूरी तरह इलेक्शन मोड में है और कांग्रेस पर तंज कसने के कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती। यही कारण रहा के प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस शासन के रेलवे के विकास और भाजपा शासन के रेलवे के विकास की बात भाषण में कही।
Next Story


