मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ की कोरोना पर बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर के सामने उत्पन्न चुनौती और इससे निपटने के उपायों पर आज आयरलैंड के प्रधानमंत्री डा लियो वराडकर के साथ बातचीत की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर के सामने उत्पन्न चुनौती और इससे निपटने के उपायों पर आज आयरलैंड के प्रधानमंत्री डा लियो वराडकर के साथ बातचीत की।
दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अपने अपने देशों में इस महामारी से निपटने के लिए उठाये गये कदमों और अनुभवों को भी साझा किया। डा वराडकर ने आयरलैंड में रहने वाले भारतीय डाक्टरों और नर्सों के कोरोना के संक्रमण से लड़ने में योगदान की सराहना की। श्री मोदी ने आयरलैंड में रह रहे भारतीयों को दी जा रही सहायता और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री वराडकर को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत में रहने वाले आयरलैंड के नागरिकों की मदद का भी आश्वासन दिया।
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इस बात पर सहमति जतायी कि दोनों देश इस महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के बाद द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने की संभावनाओं पर भी बात की। इस बात पर भी सहमति बनी कि दाेनों नेता इस संकट के संबंध में आगे भी संपर्क बनाये रखेंगे।


