मोदी को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिए : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिए।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सोमवार को लगातार तीन ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी पर निशाना साधा। लालू ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को नसीहत दी, "प्रधानमंत्री (पीएम) को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिए। उन्हें तकरार की नहीं प्यार की, तोड़ने की नहीं जोड़ने की, विनाश की नहीं विकास की बातें करनी चाहिए।"
PM को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिये। उन्हें तकरार की नही प्यार की,तोड़ने की नही जोड़ने की,विनाश की नही विकास की बातें करनी चाहिए
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2017
एक अन्य ट्वीट में लालू ने मोदी को 'तानाशाह' बताया, "ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री हैं। देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देंगे। जनाब! आप प्रधानमंत्री हो, इतनी ओछी, छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए।"
ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री है। देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देगा। जनाब आप PM हो, इतनी ओछी, छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2017
लालू यहीं नहीं रुके। उन्होंने प्रधानमंत्री के एक बयान पर तंज कसते हुए आगे लिखा, "मोदी कहते हैं, मेरा क्या है? झोला उठाकर चल दूंगा। लेकिन यह नहीं बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी, अडानी के अलावा और कौन-कौन से झोल-झमेले भरे हैं।"
मोदी कहते है मेरा क्या?झोला उठाकर चल दूँगा। लेकिन ये नही बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी,अडानी के अलावा और कौन-2 से झोल- झमेले भरे हुए है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2017
लालू प्रसाद ने रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा फतेहपुर में एक रैली में भेदभाव की राजनीति करने के बयान पर ट्वीट कर लिखा था, "आप प्रधानमंत्री हैं, साहब। देश में श्मशान बनाने और किसानों के बिल माफ करने से किसी ने रोका है? 56 इंच की छाती वाला व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता।"
आप PM है साहब।देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ़ करने से किसी ने रोका है क्या?56इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नही करता
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017
मोदी ने फतेहपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "अगर किसी गांव को कब्रगाह के निर्माण के लिए कोष मिलता है, तो उस गांव को श्मशान की जमीन के लिए भी कोष मिलना चाहिए। अगर आप ईद में बिजली की आपूर्ति निर्बाध करते हैं, तो आपको दीपावाली में भी विद्युत आपूर्ति निर्बाध करनी चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से लालू लगातार प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में राजद समाजवादी पार्टी को समथर्न दे रहा है।


