मोदी ने ट्रंप और बोल्सोनारो से फोन पर बात की
दुनिया भर में कोविड 19 महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति एम बोल्सोनारो से टेलीफोन पर बात की

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोविड 19 महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति एम बोल्सोनारो से टेलीफोन पर बात की और इस संकट से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए विचार विमर्श किया।
विदेश मंत्रालय के अनुसार श्री ट्रंप के साथ बातचीत में श्री मोदी ने कोविड 19 महामारी के वैश्विक आर्थिक विकास पर प्रभाव को लेकर विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया और बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्री मोदी ने अमेरिका के प्रति भारत की एकजुटता जताते हुए कहा कि दोनों देशों इस संकट से उबरेंगे। उन्होंने इस संकट के कारण स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले नकारात्मक असर से बचने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की। दोनों नेताओं ने कठिन समय में योग एवं आयुर्वेद की महत्ता पर भी चर्चा की।
श्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति से बातचीत में उनके देश की स्थिति पर चर्चा की। श्री मोदी ने इस विषाणु के कारण ब्राजील में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने आर्थिक वृद्धि दर के बारे में चर्चा की और माना कि वे कोरोना संकट के बाद मानवीय मूल्यों वाले वैश्वीकरण के लिए आवाज उठायेंगे। श्री मोदी ने श्री बोल्सोनारो को संकट की इस घड़ी में भारत की ओर से हर प्रकार की मदद करने का भरोसा दिलाया।


