मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज से फोन पर बातचीत की और दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाने के विषय पर चर्चा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज से फोन पर बातचीत की और दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाने के विषय पर चर्चा की।
श्री सांचेज ने श्री मोदी के साथ इस बातचीत को सार्थक बताया।
श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, “स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज से वार्ता कर के खुशी हुई। हमने दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों को और मजबूत बनाने के विषय में बातचीत की जो पहले से ही लगातार बढ़ रहे हैं। हम समय के इस दौर में अपने निकट सहयोग को जारी रखने को उत्सुक हैं जबकि जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है।”
प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट के साथ श्री सांचेज का ट्वीट भी जोड़ा है जिसमें स्पेन के प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘मैंने अभी-अभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के साथ एक फलदायक बातचीत की। मैंने जी20 की अध्यक्षता के कार्य में स्पेन की ओर से विशेष रूप से अर्थव्यवस्था और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई है।”
श्री मोदी ने मंगलवार को फ्रांस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों के साथ इसी तरह वार्ता की थी।


