बंगाल में भड़की भाजपा: शाह की रैली से पहले पुलिस ने हटाए मोदी-शाह के पोस्टर
पोस्टर हटाए जाने के बाद टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच भारी हंगामा शुरू

कोलकाता। सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हंगामा बढ़ गया है।
भाजपा के रोड शो से पहले शाह और मोदी के पोस्टर हटाए जाने का विडियो प्रकाश में आया है।

इस घटना के बाद टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच भारी हंगामा शुरू हो गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या बताया। बंगाल में भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग भाजपा के खिलाफ किया जा रहा है।

बता दें कि बंगाल में अब तक छह चरण में मतदान हुआ है और हर चरण में खूब हिंसा हुई है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आज कोलकाता में रोड शो का आयोजन होना था।
हालांकि, रोडशो से पहले भाजपा के पोस्टर, होर्डिंग उतार दिए गए।
जिसके बाद कोलकाता में जमकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया।


