मोदी-शाह ने चौपट कर दिया युवाओं का भविष्य : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने देश के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने देश के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है और उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।
श्री गांधी ने रविवार को युवाओं को संबोधित करते हुए यह ट्वीट किया और कहा “ प्यारे युवाओं,मोदी और शाह ने आपका भविष्य चौपट कर दिया है। आर्थव्यवस्था को हुए नुकसान और नौकरियों की कमियों को लेकर वे आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते हैं। यही वजह है कि वे हमारे प्यारे भारत को विभाजित कर रहे हैं और पीछे से घृणा फैला रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि उनके पास युवाओं के सवालों का जवाब नहीं है इसलिए वे विभाजित करने की रणनीति अपना रहे हैं लेकिन देश को बचाने के लिए हमें हर भारतीय के साथ प्यार से पेश आना है। उन्होंने कहा “ हर भारतीय के प्रति प्यार का भाव रखकर ही हम उनके विभाजनकारी इरादों को नेस्तनाबूद कर सकते हैं।”
कांग्रेस नेता ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, “ भारत के प्रिय छात्रों, कोई भी भारतीय छात्र मोदी-शाह को इस तरह से देश को बांटने नहीं दे जैसे वो बांट रहे हैं। भारत के छात्रों, आप भारत के भविष्य हो और भारत आपका भविष्य है। आइए साथ खड़े हों और उनकी नफरत के खिलाफ लड़ें।”
इससे पहले कांग्रेस ने संविधान बचाने तथा मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर ‘सत्याग्रह’ करने का एलान किया।
मोदी सरकार की कार्यशैली तथा उसकी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का यह सत्याग्रह पांच घंटे चलेगा। सत्याग्रह अपराह्न तीन बजे से शुरू होगा और रात आठ बजे तक जारी रहेगा। इस सत्याग्रह में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।
पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के अनुसार सत्याग्रह केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये तथा संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार के हमले के विरुद्ध तथा बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए किया जा रहा है। उनका कहना था कि सरकार के फैसलों को लेकर पूरे देश मे गुस्से का माहौल है और लोग अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाये रखने के नाम पर उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का दमन कर रही है।


