लोकसभा में सत्तापक्ष ने मोदी का किया जोरदार स्वागत
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अपार सफलता के बाद पहली बार आज लोकसभा पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर जोरदार स्वागत किया।
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अपार सफलता के बाद पहली बार आज लोकसभा पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर जोरदार स्वागत किया।
मोदी उस वक्त सदन पहुँचे, जब अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ग्यारहवीं, बारहवीं और तेरहवीं लोकसभा के सदस्य रहे बी.वी.एन. रेड्डी के निधन को लेकर शोक संदेश पढ़ने और मौन श्रद्धांजलि देने के बाद प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के साथ प्रधानमंत्री जैसे ही सदन पहुँचे सत्ता पक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गये और मेजें थपथपाकर उनका अभिवादन किया। सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर तब तक मेजें थपथपाते रहे और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते रहे जब तक प्रधानमंत्री अपनी सीट पर बैठ नहीं गये।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित सदन में मौजूद सभी मंत्रीगण भी अपनी सीटों पर खड़े रहे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कुछ घटक दलों के सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े देखे गये।
भाजपा ने मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज की है, जबकि उत्तराखंड में भी पूर्ण बहुमत हासिल किया है। गोवा विधानसभा में दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद वहाँ भाजपा विभिन्न क्षेत्रीय दलों के सहयोग से सरकार बना चुकी है, जबकि मणिपुर में भी सरकार बनाने की कवायद जारी है। हालाँकि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को पंजाब गँवाना पड़ा है।


