मोदी ने की सुरक्षा समिति बैठक में स्थिति की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर उत्पन्न तनाव के बीच आज यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर उत्पन्न तनाव के बीच आज यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह , वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , खुफिया एजेन्सियों के प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ और एडमिरल सुनील लांबा तथा विदेश सचिव विजय गोखले भी मौजूद थे।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वायु सेना की कार्रवाई के बाद श्री मोदी ने तीन दिन में दूसरी बार सुरक्षा समिति की बैठक की है। पाकिस्तान की हिरासत में बंद भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहायी के बारे में भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।
समझा जाता है कि तीनों सेना प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने प्रधानमंत्री को स्थिति के हर पहलू से अवगत कराया। इससे पहले दिन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर विस्तार से स्थिति पर चर्चा की।


