मोदी ने ट्विटर हैंडल से हटाया 'चौकीदार' शब्द
नरेंद्र मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट (ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम) से 'चौकीदार' उपसर्ग को हटा लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं से भी ऐसा करने का आग्रह किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट (ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम) से 'चौकीदार' उपसर्ग को हटा लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं से भी ऐसा करने का आग्रह किया।
भाजपा के 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, "भारत के लोगों ने चौकीदार बनकर राष्ट्र की महान सेवा की। चौकीदार भारत को जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और उसकी बुराईयों से बचाने का एक शक्तिशाली प्रतीक बन गया है। अब, चौकीदार भावना को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है।"
मोदी ने कहा, "इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत की प्रगति के लिए काम करते रहें। 'चौकीदार' शब्द मेरे ट्विटर नाम से हटाया जाता है लेकिन यह मेरा एक अभिन्न अंग है। आप सब से ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं।"
मोदी ने मार्च के महीने में अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया था।


