मोदी पहुंचे मध्यप्रदेश, बीना को को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के तहत आज सुबह विशेष विमान से राजधानी भोपाल पहुंचे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के तहत आज सुबह विशेष विमान से राजधानी भोपाल पहुंचे। भोपाल विमानतल पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की।
श्री मोदी सागर जिले की बीना रिफायनरी में पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स और अन्य विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल विमानतल से एम.आई-17 हेलीकॉप्टर से बीना के लिये रवाना होंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश में पीएम मोदी जहां बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं और राज्यभर में 10 नयी औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
बीना में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मोदी वापस भोपाल आयेंगे और भारतीय वायुसेना के विमान से छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।


