जब से योगी की सरकार आई है, तब से गुंडों-बदमाशों में डर :पीएम मोदी
लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे है। इस जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी शामिल होंगे। मेरठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने बताया, "प्रधानमंत्री की विजय संकल्प सभा मेरठ के दौराला क्षेत्र में सिवाया टोल प्लाजा के पास वेदांत कुंज में होगी। यह मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है।"
लाइव : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी मेरठ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए। #IndiaWithNaMo https://t.co/ZABVspnM9H
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019
पीएम नरेन्द्र मोदी मेरठ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोले दिल्ली ही नहीं दुनिया का मीडिया, पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जिसने भी 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जन सैलाब को देख सकता है ।भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है ।
मोदी ने कहा, 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है। 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था ।
पीएण मोदी ने कहा,हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं। चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया ।
उन्होंने रैली में कहा, 5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा ।
लगभग 4 दशकों से हमारे सैनिक वन रैंक-वन पेंशन (OROP) मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया। देश के करीब 12 करोड़ किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक सहायता देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है
5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा: पीएम मोदी #IndiaWithNaMo pic.twitter.com/Mt7WcR1TLv
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019


