नौसेना दिवस पर नौसैनिकों को मोदी, राजनाथ और शाह ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नौसेना दिवस पर नौसैनिकों और उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं तथा बधाई दी हैं

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नौसेना दिवस पर नौसैनिकों और उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं तथा बधाई दी हैं।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा ,“ सभी नौसैनिकों और उनके परिवार जनों को नौसेना दिवस की बधाई । नौसेना निर्भय होकर हमारे तटों की रक्षा कर रही है तथा जरूरत के समय मानवीय सहायता भी प्रदान कर रही है। यह देश की समृद्ध सामुद्रिक परंपरा को याद करने का भी मौका है।”
Navy Day greetings to all our valorous navy personnel and their families. The Indian navy fearlessly protects our coasts and also renders humanitarian assistance in times of need. We also remember India’s rich maritime tradition over centuries. pic.twitter.com/k2PMgvc0F3
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2020
राजनाथ सिंह ने कहा , “ नौसेना दिवस के मौके पर इस असाधारण बल के सभी नौसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएं । नौसेना हमारे समुद्र की रक्षा का मोर्चा संभाले हुए है और समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करती है । मैं उनकी वीरता, साहस और पेशेवर शैली को नमन करता हूं।”
On the occasion of #indiannavyday2020 my greetings and best wishes to all personnel of this outstanding force. The @indiannavy is at the forefront of keeping our seas safe by ensuring maritime security. I salute their valour, courage and professionalism. pic.twitter.com/2iJzAWSnAH
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 4, 2020
अमित शाह ने अपने संदेश में कहा , “ नौसेना दिवस पर सभी साहसी नौसैनिकों और उनके परिजनों को मेरी तरफ से बधाई। भारत को समुद्री सीमाओं की रक्षा करने तथा आपदाओं के समय राष्ट्र की सेवा करने को प्रतिबद्ध नौसेना पर गर्व है।”
On Navy Day, I extend my warm greetings to all our courageous personnel of the Indian Navy and their families.
— Amit Shah (@AmitShah) December 4, 2020
India is proud of our formidable blue water force for their unwavering commitment in protecting our marine borders and serving the nation during calamities. pic.twitter.com/dnTLvqsgWE
उल्लेखनीय है कि 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई के दौरान नौसेना ने आज ही के दिन अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन को नाकों चने चबाये थे। नौसेना ने अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कराची बंदरगाह को तहस-नहस कर दिया था। नौसेना के इस पराक्रम की याद में हर वर्ष चार दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस जोरदार विजय के अगले साल 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस उपलक्ष में इस वर्ष को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।


