बाबू जगजीवन राम को मोदी, राहुल एवं मीरा ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने दलित नेता तथा स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने दलित नेता तथा स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने ट्वीट किया,“ बाबू जगजीवन राम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हम गरीबों और हाशिये पर धकेल दिये गये लोगों के सशक्तिकरण के लिए किए गए उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।”
Tributes to Babu Jagjivan Ram on his Punya Tithi. We will always remember his contribution towards empowerment of the poor & marginalised.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2017
श्री गांधी ने भी ट्वीट करके कहा “ बाबू जगजीवन राम को उनकी पुण्यतिथि पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह असाधरण नेता थे , जिन्होंने आजीवन अन्याय तथा अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष किया।”
My tribute to Babu Jagjivan Ramji on his punya tithi, an extraordinary leader who dedicated his life to fighting injustice & discrimination
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 6, 2017
बाबू जगजीवन राम की पुत्री तथा संप्रग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने भी बाबू जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट किया, “शक्ति और साहस के धनी बाबूजी ने मुझे चुनौतियों का मुकाबला करना और सिद्धांतों के लिए लड़ना सिखाया है।”
उन्होंने इस महान दलित नेता को समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी, दक्ष प्रशासक तथा आधुनिक भारत का निर्माता बताया और कहा कि बाबू जी हमेशा उनके लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।


