Top
Begin typing your search above and press return to search.

मोदी ने ‘समावेशी विकास का हाईवे’ तैयार किया: नकवी

केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी ने जाति-धर्म-क्षेत्र के ‘स्पीडब्रेकर’ को ध्वस्त कर सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए ‘समावेशी विकास का हाई-वे’ तैयार किया है

मोदी ने ‘समावेशी विकास का हाईवे’ तैयार किया: नकवी
X

कटक/केंद्रपाड़ा। केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति-धर्म-क्षेत्र के ‘स्पीडब्रेकर’ को ध्वस्त कर सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए ‘समावेशी विकास का हाई-वे’ तैयार किया है।

श्री नकवी ने यहां भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित विजय संकल्प सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ राजनैतिक दलों के ‘झूठ और संकीर्ण सियासत के वन-वे’ को ‘नये भारत के निर्माण के आर्किटेक्ट’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘समावेशी विकास के हाई-वे’ ने नाकाम कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ‘झूठ और संकीर्ण सियासत के वन-वे’ पर चलने वाले राजनैतिक दल, विकास और विश्वास के ‘हाई-वे’ को देख कर बेचैन और बदहवास हो गये हैं। इसी कारण ये लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ हर दिन झूठ का पुलिंदा लेकर जनता के बीच पहुँच रहे हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘श्री मोदी, परिश्रम, परफॉरमेंस के पर्यायवाची हैं जिन्होंने देश के हर तबके की प्रगति और समृद्धि के लिए बिना रुके-बिना बिना थके काम किया है। कुछ विपक्षी राजनैतिक दलों की नकारात्मक और अवरोधकारी राजनीति के बावजूद श्री मोदी ने पिछले पांच वर्षों में हर जरूरतमंद के सरोकार के संकल्प के साथ काम किया है।

श्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार की बिना भेदभाव के सशक्तीकरण और तुष्टीकरण के बिना सशक्तीकरण की नीति का नतीजा है कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक विकास मुमकिन हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सात करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन दिए, स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण किया एवं जनधन योजना के अंतर्गत करोड़ों महिलाओं के पहली बार बैंक खाते खुले। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाखों लोगों को मुफ्त चिकित्सीय सुविधा मुमकिन हुई है, हर गांव में बिजली पहुंचाने का संकल्प और आतंकवादियों की कमर तोड़ना मुमकिन हुआ है।

श्री नकवी ने कहा कि आज विश्व भर के तमाम देश और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं श्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर रहे हैं, यह भारत के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है।

उन्होंने कहा कि चाहे अर्थव्यवस्था हो, राष्ट्रीय सुरक्षा हो, सुधारवादी फैसले हो, आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो, मोदी सरकार हर मोर्चे पर बेहद सफल रही है। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित है।

श्री नकवी ने कहा कि देश की जनता तथाकथित ‘महागठबंधन’ के नेतृत्व वाली मजबूर सरकार नहीं बल्कि श्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की मजबूत इरादों वाली सरकार चाहती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it