मोदी ने की योगी के काम की तारीफ
योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्यप्रणाली की तारीफ में कसीदे गढते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कहा कि विकास की दौड़ में सरपट भागते इस सूबे की हर गतिविधि पर देश दुनिया के लोगों की बारीक नजर है

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्यप्रणाली की तारीफ में कसीदे गढते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कहा कि विकास की दौड़ में सरपट भागते इस सूबे की हर गतिविधि पर देश दुनिया के लोगों की बारीक नजर है।
अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “उत्तर प्रदेश में इन दिनों उमंग, उत्साह, साफ नजरिए के साथ विकास की यात्रा चल रही है, इससे देश के हर कोने में बसे लोगों का ध्यान इस राज्य की ओर है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुये श्री मोदी ने कहा, “योगी जी के नेतृत्व में एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को तेज गति से आगे बढ़ाने के कोशिशों के लिए योगी जी और उनकी टीम को मैं बधाई देता हूं।”
गौरतलब है कि इससे पहले श्री मोदी 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ आए थे


