मोदी ने की वाराणसी में कोविड-19 प्रबंधन व्यवस्था की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन पर किए गए प्रयासों को लेकर भी चर्चा की

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन पर किए गए प्रयासों को लेकर भी चर्चा की तथा जिला प्रशासन द्वारा भोजन, आश्रय और संगरोध सेवाएं प्रदान करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना भी की।
श्री मोदी ने वाराणसी के अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौराना कोरोना के प्रभावी प्रबंधन पर चर्चा की। इस संक्रमण को रोकने और ईलाज के बंदोबस्त की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आरोग्य सेतु ऐप के व्यापक और प्रभावी उपयोग पर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से यहां लौटने वाले श्रमिकों की स्किल मैपिंग के बाद उसी अनुसार उनको स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने ‘पीएम गरीब कल्याण योजना’ की प्रगति की भी समीक्षा की।
श्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र की 8000 करोड़ रुपये की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर समेत 100 से अधिक विभिन्न विकास परियोजनाओं की यहां के संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर कर समीक्षा की और ऐतिहासिक एवं स्थापत्य विरासत को बनाये रखते हुए उन्हें तय मानकों के अनुसार निर्धारित समय अवधि में पूरा करने को कहा।


