मोदी ने आदिवासियों की भावनाओं के साथ किया खिलवाड़ : मीणा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, संचालन समिति के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं कर आदिवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड किया है

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, संचालन समिति के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं कर आदिवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड किया है।
पूर्व सांसद श्री मीणा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि श्री मोदी से मानगढ़ धाम यात्रा से पूर्व आदिवासी समाज ने इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की थी। लेकिन श्री मोदी ने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के आदिवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।
उन्होंने कहा कि इसको राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करने से आदिवासियों की भावनाएं आहत हुई है ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार आदिवासियों के बलिदान को व्यर्थ समझती है।
श्री मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह एक राजनीतिक इवेंट था। वह आदिवासियों को साधने का प्रयास कर रहे हैं इनका मंसूबा कभी पुरा नही होगा। आदिवासी समाज जब तक मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किया जाता है तब तक हम सड़कों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम में अंग्रेजों ने 1500 सौ से ज्यादा आदिवासियों को गोली का शिकार बनाया जिसमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी थे। स्वतंत्रता संग्राम के आगाज की शुरुआत यहीं से हुई थी।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कांगेस के सचिव पंकज कुमार शर्मा, सोमेश्वर मीणा, दिव्यानी कटारा, फिरोज अहमद शेख थे।


