वाजपेयी और मालवीय को मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने ट्वीट किया, “हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। इस अवसर पर हम उनके सपने का भारत बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।”
उन्होंने पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री का एक ऑडियो विजुअल कैप्सूल टि्वटर पर पोस्ट कर कई क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह वाजपेयी जी ही थे जिन्होंने देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने के लिए सही नेतृत्व प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था।
हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2018
Tributes to Atal Ji on his Jayanti. We reiterate our commitment towards creating the India he dreamt of. pic.twitter.com/CnD1NtQCWp
प्रधानमंत्री ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं तीन बार कांग्रेस अध्यक्ष रहे पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। श्री मोदी ने महामना को याद करते हुए ट्वीट किया, “पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। शिक्षा के क्षेत्र में अमिट योगदान और राष्ट्र के प्रति असीम समर्पण के लिए महामना सदा याद किए जाएंगे।”
पंडित मदन मोहन को सम्मानपूर्वक महामना कहा जाता है।
पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को हुआ था। उनका निधन 12 नवंबर 1946 को हुआ था।
पंडित मदन मोहन मालवीय को 24 दिसंबर 2014 को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था।
पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। शिक्षा के क्षेत्र में अमिट योगदान और राष्ट्र के प्रति असीम समर्पण के लिए महामना सदा याद किए जाएंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2018
Remembering Mahamana on his Jayanti. He made everlasting contributions to our freedom movement and in education.


