मोदी के 'मिशन शक्ति' संबोधन को ईसी की क्लीन चिट
निर्वाचन आयोग ने उपग्रह भेदी ए-सैट मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा के लिए मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित किए जाने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानने से शुक्रवार को इनकार कर दिया

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उपग्रह भेदी ए-सैट मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा के लिए मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित किए जाने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।
निर्वाचन आयोग ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को लिखे एक पत्र में कहा कि निर्वाचन उपायुक्त संदीप सक्सेना की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रपट में कहा है कि सरकारी मास मीडिया के दुरुपयोग के संबंध में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान इस मामले में लागू नहीं होते।
पत्र में कहा गया है कि आयोग ने समिति के निष्कर्षो को स्वीकार कर लिया है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि समिति ने दूरदर्शन और आल इंडिया रेडियो से इस मुद्दे पर खास टिप्पणियां प्राप्त कीं और दूरदर्शन ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश डीडी न्यूज पर समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा मुहैया कराए गए फीड से प्रसारित किया गया था, जबकि एआईआर ने कहा कि डीडी न्यूज के ऑडियो को ऑल इंडिया रेडियो नेटवर्क पर प्रसारित किया गया।
दोनों प्रसारणकर्ताओं ने कहा कि संबोधन को उन्होंने लाइव नहीं प्रसारित किया था।
आयोग ने कहा है, "इस तरह समिति इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सरकारी मास मीडिया के दुरुपयोग के संबंध में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान इस मामले में लागू नहीं होते।"


