मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से शुक्रवार को मुलाकात की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से शुक्रवार को मुलाकात की।
श्री मोदी ने श्री जगन्नाथ को भारी बहुमत से जीतकर दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच संबंधों तथा भाईचारा को और गहरा एवं मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। श्री जगन्नाथ अपनी पत्नी के साथ भारत के निजी दौरे पर आये हैं।
श्री जगन्नाथ ने मेट्रो एक्सप्रेस ,ईएनटी अस्पताल, सामाजिक हाउसिंग समेत विकास की कई परियोजनाओं में सहयोग के लिए भारत की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से लोगों को वास्तिवक लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मॉरीशस का सर्वांग विकास तथा भारत के साथ सहयोग को और मजबूती प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। श्री जगन्नाथ ने उम्मीद जताई की उनके इस कार्य में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
श्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस के प्रति भारत का सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण रवैया बना रहेगा और समय के साथ यह गहरा होगा।
दोनों नेता आपसी सहयोग में नयी संभावानाएं तलाशने और द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार देने पर सहमत हुए।


