मोदी ने अर्मेनिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
भारत और अर्मेनिया के बीच सदियों से चले आ रहे ऐतिहासिक संबंधों को याद करते हुए, दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के लोगों के बीच विद्यमान सद्भावना को द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक ठोस आधार बताया।

न्यूयॉर्क । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन से इतर आज यहां अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच व्यापार एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक मजबूत करने को लेकर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत-अर्मेनिया के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने पर एक उपयोगी चर्चा की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों के अलावा व्यापार एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक मजबूत करने को लेकर चर्चा की।
भारत और अर्मेनिया के बीच सदियों से चले आ रहे ऐतिहासिक संबंधों को याद करते हुए, दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के लोगों के बीच विद्यमान सद्भावना को द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक ठोस आधार बताया।
श्री मोदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश की मात्रा को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, आर्मेनिया के आईटी, कृषि-प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में अवसरों का पता लगाने के लिए भारतीय कंपनियों की रुचि का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का लगातार समर्थन करने के लिए आर्मेनिया का शुक्रिया अदा किया। श्री पाशिनयान ने श्री मोदी को अर्मेनिया आने का न्योता दिया जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया।
भारत-कैरिकॉम बैठक में राजनीतिक और संस्थागत संवाद प्रक्रियाओं को मजबूत करने, आर्थिक सहयोग को बढ़ाने, व्यापार और निवेश बढ़ाने के अलावा लोगों के बीच संबंधों को अधिक से अधिक मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।
श्री मोदी ने कैरिकॉम देशों के साथ अपने राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रधानमंत्री ने कैरिबियाई देशों के साथ दोस्ती की एक जीवंत और स्थायी कड़ी के रूप में इन देशों में मौजूद 10 लाख से अधिक मजबूत प्रवासी भारतीय समुदाय की उपस्थिति को याद किया। बैठक में क्षमता निर्माण, विकास सहायता और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कैरिकॉम देशों के साथ भागीदारी पर जोर दिया। भारत ने कैरिकॉम देशों को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा प्रतिरोधी संरचना के लिए गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
मोदी ने इस क्षेत्र में तूफान डोरियन के कारण हुई तबाही पर अपनी संवेदना व्यक्त की और इससे सबसे अधिक प्रभावित बहामास के लिए भारत ने तत्काल 10 लाख डॉलर वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री द्वारा दोनों पक्षों के बीच संबंधों और सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रस्तावित पहल का कैरिकॉम नेताओं ने स्वागत किया और अपनी-अपनी सरकारों के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
इस बैठक में एंटीगा और बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, जमैका, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट, त्रिनिदाद और टोबैगो और ग्रेनेडाइंस की सरकारों के प्रमुखों के अलावा सूरीनाम के उपराष्ट्रपति तथा बहामास, बेलीज, ग्रेनेडा, हैती और गुयाना के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया।


