मोदी ने विश्व के कई प्रमुख नेताओं से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपनी कूटनीतिक मुलाकातों का सिलसिला जारी रखा और एशिया समेत विश्व के कई महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात की

ओसाका । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपनी कूटनीतिक मुलाकातों का सिलसिला जारी रखा और एशिया समेत विश्व के कई महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात की।
मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से भी मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,“ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से मुलाकात की। मोदी ने हमारे अमूल्य रणनीतिक सहयोगी सऊदी अरब के साथ कारोबार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की।”
An invaluable strategic partner.
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 28, 2019
PM @narendramodi met with Crown Prince of Saudi Arabia Mohammed bin Salman Al Saud on the margins of the #G20. Discussed deepening cooperation in trade & investment, energy security, counter terrorism, among other areas. pic.twitter.com/PdSqk9riP5
दोनों नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर भी बात की।
इससे पहले मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ जय (जापान-अमेरिका-भारत) रूपरेखा के तहत एक त्रिपक्षीय मुलाकात की।
Today’s meeting of the JAI Trilateral was a productive one. We had extensive discussions on the Indo-Pacific region, improving connectivity and infrastructure development.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2019
Grateful to PM @AbeShinzo and President @realDonaldTrump for sharing their views as well. pic.twitter.com/FruUecBySB
इसके अलावा उन्होंने ब्रिक्स देशों की अनौपचारिक बैठक में भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने आतंकवाद से लड़ने के मुद्दे पर वैश्विक बैठक का भी आह्वान किया।


