'मोदी, माल्या को करो गिरफ्तार
देश से बैंकों को चूना लगाकर भागे नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी की गिरफ्तारी मांग को लेकर एनएसयूआई ने आज एक रैली निकाली

बिलासपुर। देश से बैंकों को चूना लगाकर भागे नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी की गिरफ्तारी मांग को लेकर एनएसयूआई ने आज एक रैली निकाली। इस दौरान पीएम से इस्तीफे की मांग करते हुये जमकर नारेबाजी की।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से देश के कई बड़े उद्योगपति बैंकों से धोखाधड़ी कर विदेश भाग रहे हैं। इसे लेकर वर्तमान सरकार के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं। सत्तापक्ष को घेरने के लिये कांगे्रस मौका नहीं छोड़ना चाहती है। एनएसयूआई छात्र संगठन ने आज इन सभी भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आंदोलन छेड़ दिया। जानकारी के अनुसार आज लालबहादुर स्कूल के पास एनएसयूआई और युवा कांगे्रस प्रदेश सचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ता एक हुये।
एनएसयूआई के द्वारा भगौड़े विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी को पकड़े जाने की मंाग को लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहे होते हुये एक रैली निकाली। इस रैली में बेरोजगारों को लोन और किसानों का कर्ज माफ जैसे मुद्दे उठाए गए। वहीं देश से भागे भगोड़े उद्योगपतियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ प्रधानमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की गई। रैली देवकीनंदन चौक के पास आकर सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों के द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
आज इस अवसर पर प्रमुख रुप से एनएसयूआई के वसीम खान, प्रदेश सचिव युवा कंागे्रस जावेद मेमन, जिला महासचिव मणी वैष्णव, राज यादव, दानिश खान, भास्कर वर्मा, राहुल वाधवानी, अमन, अंकित भिसेन आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


