मोदी: जनता कर्फ्यू शुरु हो रहा है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने की अपील की

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने की अपील की है।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।”
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है...
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देशवासियों से नौ महत्वपूर्ण आग्रह किये थे।
ये नव आग्रह इस प्रकार से हैं:-
... प्रत्येक भारतवासी सजग सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें।
... 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
... इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें।
... दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम पांच बज कर पांच मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।
... रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं।
... वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित कोविड-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह।
... व्यापारी जगत से उच्च आय वर्ग से सेवा करने वालों का वेतन नहीं काटने का आग्रह।
... देशवासियों से सामान का संग्रह नहीं करने और हड़बड़ी में खरीददारी की होड़ में नहीं करने का आग्रह।
... आशंकाओं एवं अफवाहों से बचने का आग्रह।


