मोदी देश के पीएम है न की बीजेपी और RSS के प्रचारक : कांग्रेस
कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि विदेशों में जाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विपक्ष की आलोचना करना उनका ‘डीएनए ’ बन गया है
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि विदेशों में जाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विपक्ष की आलोचना करना उनका ‘डीएनए ’ बन गया है।
कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि मोदी को यह समझना चाहिए कि अब वह भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं । विदेशों में जाकर मात्र सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विपक्ष की आलोचना करना उनका ‘डीएनए’ बन गया है ।
सुरजेवाला ने कहा कि देश श्री मोदी से भारत -अमेरिका सम्बन्धों से जुडे मुद्दों के बारे में जानना चाहता है। जनता यह जानना चाहती है कि क्या श्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एच1बी1 वीजा से जुडी उनकी नयी नीति के बारे में कोई बात की है जिसके तहत वीजा कम होने से भारत के सूचना -प्रौद्योगिकी क्षेत्र के हजारों लोगों की नौकरियां छिन रहीं हैं और आईटी क्षेत्र की नौकरियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है ।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने कल अमेरिका में कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि पहले भ्रष्टाचार और बेईमानी की वजह से सरकारें बदली जाती रहीं हैं लेकिन अब स्थिति बदल गयी है और उनकी सरकार पर तीन साल के शासन में काेई दाग नहीं लगा है ।
मोदी ने वाशिंगटन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सरकार के तीन साल बेमिसाल रहे हैं ।


