मोदी तप नहीं बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए जप कर रहे हैं : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा श्री मोदी स्वयं को तपस्वी कहते हैं लेकिन वे तप नहीं, बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिये जप कर रहे हैं

इंदौर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा श्री मोदी स्वयं को तपस्वी कहते हैं लेकिन वे तप नहीं, बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए जप कर रहे हैं।
श्रीमती वाड्रा आज मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चुनावी रोड शो के लिये पहुँची थी। उन्होंने यहाँ रोड शो के समापन पर रथनुमा वाहन से यहाँ एकत्र हुये हजारों लोगों को संबोधित करते हुये कहा लोकतंत्र में सबसे अधिक शक्तिशाली जनता है, मतदाता है। मतदाता ही अपना जनप्रतिनिधि चुनता है। मतदाता ही नेता बनाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की बात नहीं सुनते हैं। वे जनता से दूर हो गये हैं। उन्हें जानकारी नहीं कि उनकी योजनायें, नीतियां जनता के लिए समस्या बन रही हैं।
श्रीमती वाड्रा ने श्री मोदी पर निशाना साधते हुये कहा चुनाव आते ही श्री मोदी 40 साल, 60 साल पुरानी बातों को याद कर जवाहर लाल नेहरू, राजीव पर आरोप लगा रहे हैं। देश में ऐसे प्रचार हो रहा हैं, जैसे देश में कभी विकास नहीं हुआ हो। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा यदि ऐसा है तो पूरा देश परेशान क्यों है। नौजवान परेशान क्यों है? बड़े बड़े वादे किए गए थे। दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के वादे किये गये थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा जबकि पांच साल में पांच करोड़ रोजगार कम हो गए हैं।
कांग्रेस महासचिव ने यहां पार्टी के वचन पत्र के बारे में जानकारी देते हुये कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।


