अहमदाबाद को विश्व धरोहर घोषित करने पर मोदी ने जतायी खुशी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के शहर अहमदाबाद को यूनेस्को के विश्व धरोहर शहर की सूची में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे देश के लिए बेहद खुुशी की बात है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के ऐतिहासिक शहर अहमदाबाद को यूनेस्को के विश्व धरोहर शहर की सूची में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे देश के लिए बेहद खुशी की बात है।
इस सूची में शामिल होने वाला अहमदाबाद देश का पहला शहर बन गया है ।
श्री मोदी ने आज यहां अपने ट्विटर पेज पर लिखा ,‘ भारत के लिए बेहद की खुशी की बात है । ’
A matter of immense joy for India! https://t.co/qtCOxm8Kga
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2017
श्री मोदी ने अपने ट्विटर पर वह पेज भी चस्पा किया है जिसमें यूनेस्को ने अहमदाबाद को विश्व धराेहर शहर की सूची में शामिल किये जाने की घोषणा की है । यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने पोलैंड के क्राकोव में बैठक के बाद कल यह घोषणा की।
यूनेस्को में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रूचिरा कंबोज ने भी ट्वीट करके कहा ,‘‘मैं यह घोषणा करके रोमांचित महसूस कर रही हूं कि अहमदाबाद विश्व धरोहर शहर बन गया है।’’
सुल्तान अहमद शाह द्वारा स्थापित अहमदाबाद शहर 606 वर्ष पुराना है । शांति के प्रतीक इस शहर से महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई शुरू की थी ।
हिंदू आैर जैन मंदिरों में खूबसूरत उत्कीर्ण चित्रों के अलावा यह शहर इंडो - इस्लामिक वास्तुकला का भी अप्रतिम उदाहरण है । अहमदाबाद के नामांकन का तुर्की , लेबनान ,क्यूबा और पोलैंड जैसे देशों ने समर्थन किया ।


