भगवान राम के समतुल्य है मोदी : वेदांती
श्री राम जन्मभूमि के कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से करते हुए उनके समकक्ष करार दिया है

इटावा। श्री राम जन्मभूमि के कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से करते हुए उनके समकक्ष करार दिया है ।
विजय दशमी के मौके पर यहां श्रीराम शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए वेंदाती ने कहा कि पीएम मोदी आज की तारीख मे भगवान राम के माफिक हो गए है । त्रेता युग में भगवान राम और लक्ष्मण ने जिस तरह लंका पर विजय प्राप्त की थी । उसी तरह कलयुग के राम और लक्ष्मण यानि पीएम मोदी और अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया।
उन्होने कहा कि धारा 370 और 35 ए को तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वीकार नहीं किया था और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को बताया था कि ये भारत के कानून के विपरीत है। जिसका परिणाम ये हुआ कि जम्मू कश्मीर आतंकवादियों का गढ़ बन गया था।
जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत करते हुये उन्होने कहा कि एक धर्म विशेष की आबादी में बढोत्तरी चिंता की बात है। उन्होने 70 वर्षों तक कांग्रेस, सपा, बसपा और देश के गद्दार नेता आतंकियों को कश्मीर में पालते रहे। वह विजयदशमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने कलम की नोक पर 5 अगस्त को धारा 370 को सदा-सदा के लिए समाप्त कर दिया।


