स्वच्छ भारत अांदोलन के लिए मोदी ने भेजा सुदर्शन को आमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेत से कलाकृतियां बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सुदर्शन पटनायक को ‘स्वच्छता ही सेवा’ आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेत से कलाकृतियां बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सुदर्शन पटनायक को ‘स्वच्छता ही सेवा’ आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
मोदी ने पटनायक को पत्र लिखकर उनकी अनोखी कला की सराहना की जिसके जरिये वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की तारीफ बटोरते हैं। पटनायक ने प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद खुशी की बात होगी। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी कलाकृतियों और गतिविधियों के जरिये हमेशा जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है।
” उन्होंने पेंठकाटा में मछुआरों के दो परिवारों के लिए दो शौचालयों का निर्माण करवाया है कि ताकि उन्हें खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़े।
पद्मश्री पुरस्कार विजेता श्री पटनायक ने दुनिया भर में 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत कला चैंपियनशिप और अन्य समारोहों में हिस्सा लिया है। उन्होंने देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।


