मोदी ने किया नमामि गंगे से जुड़ी परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड को बड़ी सौगात देते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनी की रेती और बद्रीनाथ में नमामि गंगे से जुड़ी कई परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया।

हरिद्वार /देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड को बड़ी सौगात देते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनी की रेती और बद्रीनाथ में नमामि गंगे से जुड़ी कई परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया।
श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरिद्वार के जगजीतपुर में 68 एमएलडी, सराय में 18 और 27 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही चंडी घाट में गंगा संग्रहालय और रिवर फ्रंट का भी लोकार्पण किया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की।
इस अवसर पर राज्य के पर्यटन तथा सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज और विधायक सुरेश राठौर ने उत्तराखंड को दी गई इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया।
श्री सतपाल महाराज ने कहा कि नमामि गंगे के इस परियोजना से गंगा निर्मल और अविरल होगी और कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आचमन के लिए शुद्ध गंगाजल मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने आज कुल 145 एमएलडी स्टेशन और चंडी घाट पर बनाए गए वृहद घाट एवं गंगा अवलोकन का भी लोकार्पण किया है।
गौरतलब है कि नमामि गंगे के अंतर्गत हरिद्वार में पुराने सीवेज पंपिंग स्टेशनों को उच्चीकृत करके उनकी क्षमता भी बढाया गया है तथा गंगा में गिरने वाले हरिद्वार के 12 नालो को भी टेप किया गया है जिससे गंगा को निर्मल तथा प्रदूषण मुक्त बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका इन एसटीपी स्टेशनों की रहेगी साथ ही नमामि गंगे के अंतर्गत हरिद्वार के चंडी घाट पर गंगा अवलोकन म्यूजियम भी बनाया गया है जिसके तहत गोमुख से गंगासागर तक गंगा से जुड़ी कथाओं तथा इसके किनारे बसने वाली सभ्यताओं और संस्कृति को दर्शाया गया है, गंगा किस प्रकार से मानव के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है इस पर भी प्रकाश डाला गया है। गंगा और वन्य जीव जंतुओं के संबंध तथा सामंजस्य को इस म्यूजियम के जरिए से समझाया गया है।


