सोमनाथ मंदिर में मोदी ने अमित शाह के संग महापूजा की
प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पहली बार आज सोमनाथ मंदिर पहुंचे श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से पहला माने जाने वाले हिंद महासागर के तट पर स्थित इस शिवालय में महापूजा की
सोमनाथ। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पहली बार आज सोमनाथ मंदिर पहुंचे नरेन्द्र मोदी ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से पहला माने जाने वाले हिंद महासागर के तट पर स्थित इस शिवालय में महापूजा की।
मजेदार बात यह रही कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अमित शाह, इसके चेयरमैन केशुभाई पटेल की उपस्थिति में जब मोदी महापूजा में हिस्सा ले रहे थे तो भी उन्होंने आम भक्तों के दर्शन कार्यक्रम को बाधित नहीं होने दिया।
यह प्रधानमंत्री के तौर पर सोमनाथ मंदिर का पहला दौरा था, इससे पहले वह मुख्यमंत्री के तौर पर फरवरी 2014 में यहां आये थे। मंदिर ट्रस्ट के न्यासी सचिव पी के लहरी ने बताया कि मोदी की पूजा के दौरान भी आम लोग विधिवत दर्शन करते रहे थे।
सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन ने थोडी चिंता जतायी थी पर मोदी ने आम लोगों के दर्शन पर रोक नहीं लगाने दी। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित स्वर्गीय वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। बाद में उन्होंने मंदिर ट्रस्ट की बैठक में भी हिस्सा लिया। उन्होंने यहां एक सभा को संबोधित किया जिसमें गुजरात के तटीय क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की विस्तार से चर्चा की।


